spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मार्केट में आग लगाने आ गया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगा 136 किलोमीटर की रेंज, कीमत बस इतनी सी

Ampere Nexus Electric Scooter Launched: बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की धूम है, इसी कड़ी में एक नया स्कूटर लॉन्च हुआ है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 136 किलोमीटर तक चलेगी। यह स्कूटर दिखने में बिलकुल डैशिंग है। इसमें अलॉय व्हील और स्टाइलिश फ्रंट लुक दिया गया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Ampere Nexus. आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

चार राइड मोड

Ampere Nexus के नए स्कूटर में 3 kWh LFP का बैटरी पैक दिया गया है। यह स्कूटर PMS मोटर के साथ दिया जा रहा है, जो इसे हाई स्पीड जनरेट करने में मदद करती है। कंपनी ने अपने इस धाकड़ स्कूटर की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, 15 मई से इसकी डिलीवरी भी शुरू होगी। ये मेक इन इंडिया स्कूटर है, जिसे कंपनी ने पहले बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। नए स्कूटर में चार राइड मोड ईको, सिटी, पावर और लिम्प होम मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

सभी एलईडी लाइट

इस हाई पावर स्कूटर में 4.42 bhp की पावर जनरेट होगी, जो लॉन्च रूट पर हाई परफॉमेंस देता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सड़क पर 93 kmph तक की टॉप-स्पीड देगा। Ampere Nexus में 12-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। इसमें एल्युमीनियम ग्रैब हैंडल के साथ चौंड़ी सीट मिलती हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें सभी एलईडी लाइट मिलती हैं। इसमें रिवर्स मोड भी मिलता है। यह नया स्कूटर शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा है, इसका टॉप वेरिएंट 1.20 लाख एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts