Audi Q3: लग्जरी कार बनाने वाली ऑडी इंडिया (Audi India) कंपनी ने अपने एसयूवी सेगमेंट में नई ऑडी क्यू3 (Audi Q3) को बाज़ार में पेश किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी ऑडी ने अपनी इस नई एसयूवी में पहली कारों के मुकाबले बेहतरीन लुक व शानदार फीचर्स को ऐड किया है और इस कार की लंबाई व चैड़ाई पुरानी ऑडी क्यू 3 से थोड़ा ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑडी क्यू 3 की शुरूआती कीमत लगभग 44.89 लाख बताई जा रही है। वहीं, अगर आप भी लग्जरी कारों के शौकीन हैं तो नई ऑडी क्यू3 को ऑडी इंडिया की वेबसाइट www.audi.in के साथ ही और माई ऑडी कनेक्ट (My Audi Connect) ऐप पर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।
शानदार लुक व दमदार फीचर्स
आमतौर पर देखा जाए तो ऑडी की गाड़ियों के फीचर्स पर बहुत ज्यादा फोकस किया जाता है और इसके लुक में भी समय-समय पर बदलाव करके एसयूवी कारों को और शानदार रंग-ढंग में लाॅन्च किया जाता है। वहीं, बात करें आॅडी क्यू3 की तो इसे कंपनी ने पल्स ऑरेंज, ग्लेसियर वाइट, क्रोनोस ग्रे, मायथोस ब्लैक और नवैरा ब्लू जैसे 5 कलर में पेश किया गया है। इस शानदार एसयूवी में लंबा व्हीलबेस, पतली एलईडी हेडलैंप, बड़ा ऑक्टागोनल ग्रिल और एंगुलर बंपर क्रीजेज के साथ ही 18 इंच के व्हील देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ इसके फीचर्स भी लाजवाब हैं।
News ➡️ @AudiIN has launched the new Q3.
Premium Plus – Rs 44.89 lakh
Technology – Rs 50.39 lakh pic.twitter.com/2IhcPb5VzO
— Autocar India (@autocarindiamag) August 30, 2022
जिनमें ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑडी फोन बॉक्स, 30 कलर एंबियंट लाइटिंग पैकेज प्लसए लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, एमएमआई टच के साथ एमएमआई नैविगेशन प्लस, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और 10 स्पीकर्स पैनारोमिक ग्लास सनरूफ, जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट आदि फीचर्स को शामिल किया गया है।
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत
Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?