spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में पेश होगी ये दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर देगी 150KM की रेंज; जानिए कीमत

    Electric Bike: दिल्ली में 11 जनवरी 2023 से ऑटो एक्सपो 2023 शुरू होने वाला है, जिसमें दुनियाभर की बहुत सारी कंपनियां अपने वाहन पेश करेगी। ऑटो एक्सपो में कई नए वाहन, इलेक्ट्रिक कार और बाइक्स भी पेश होगी। आज हम आपको उन टॉप इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले है, जो ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेश की जाएगी।  

    Tork Motors

    टॉर्क मोटर ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी “अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक बाइक शोकेश करेगी, जिसका प्रोडक्शन कंपनी ने पूरी तरह से प्लेटफॉर्म पर किया है। टॉर्क मोटर की ये इलेक्ट्रिक बाइक ज्यादा पावर, बेहतर बैटरी रेंज और फॉस्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश हो सकती है। इसके साथ ही यह बाइक में क्रेटोस आर का अधिक प्रीमियम संस्करण भी हो सकता है। 

    Matter Energy

    पिछले साल 2022 में मैटर एनर्जी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया था। जब कंपनी ने इस बाइक को पेश किया था, तब इसके नाम  और कीमत के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया था। आपको बता दें, मैटर एनर्जी भी ऑटो एक्सपो 2023 में प्रतिभाग लेने वाली है। वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी ऑटो एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक बाइक के नाम और कीमत के बारे में खुलासा कर सकती है। आपको बता दें, मैटर ई-मोटरसाइकिल को 4-स्पीड गियरबॉक्स और एबीएस फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है और सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक बाइक कम से कम 125-150 किमी की रेंज ऑफर करेगी। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 10.5kW मोटर और 5.0 kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी दी हुई है। 

    Ultraviolette F77

    भारतीय बाजार में वर्तमान समय में सबसे महंगी इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावायलेट कंपनी की एफ77 है, जिसकी कीमत 3.80 लाख रुपये से शुरू होकर 4.55 लाख रुपये के बीच है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेश करेगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts