spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hero और Honda की बाइक रहीं अव्वल, Royal Enfield तो दूर-दूर तक नहीं, जानें डिटेल

Bajaj bikes: देश में ही नहीं विदेशों में भी हीरो और होंडा की बाइक्स का डंका बजा है। इन दोनों कंपनियों की मोटरसाइकिलों की विदेशों में सबसे ज्यादा डिमांड है। वहीं, रॉयल एनफील्ड को इनके मुकाबले लोग कम पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट

टीवीएस ने सस्ती बाइक्स ने मारी बाजी

भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो और होंडा सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी है। हालांकि, एक्सपोर्ट के मामले में ये दोनों कंपनियां टॉप-2 से बाहर नजर आती है। अप्रैल, 2024 के आंकड़ों पर गौर करें तो बजाज में इस दौरान सालाना आधार पर 70.60 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 1,24,839 यूनिट टू–व्हीलर एक्सपोर्ट किए गए। वहीं, दूसरे नंबर पर टीवीएस रही। टीवीएस ने इस दौरान 18.30 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 73,143 यूनिट टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट किया।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

विदेशों में कम बिक रही रॉयल एनफील्ड

इसके बीद बाद तीसरे नंबर पर होंडा है, कंपनी ने 67.04 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 60,900 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है। पांचवें नंबर पर सुजुकी है। कंपनी ने 60.56 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 6,832 यूनिट टू-व्हीलर एक्सपोर्ट किए हें। इंडिया की धाकड़ बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड छठे नंबर पर रही है। अप्रैल 2023 में रॉयल एनफील्ड ने 4,255 यूनिट टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट किया है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts