spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bajaj CNG Bike: जून 2024 में आएगी, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, फीचर्स और माइलेज की ये डिटेल

    Bajaj CNG Bike: सीएनजी की बाइक्स का सभी को इंतजार है, यह बाइक्स हाई माइलेज के साथ कम सर्विस कॉस्ट में चलेंगी। बाइक में केवल पेट्रोल की जगह सीएनजी से चलने वाला इंजन होगा। इसके अलावा बाइक के इंजन पावर और स्पीड में कोई अंतर नहीं पड़ेगा। बाइक में लंबी दूरी तय कर सकें इसके लिए दो से पांच किलो का सीएनजी सिलेंडर मिलेगा। बाइक के साइड लुक्स में थोड़ा बदलाव किया गया है।

    किफायती दाम में आरामदायक सफर

    बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) राजीव बजाज ने कहा कि सीएनजी मोटरसाइकिल न केवल एनवायरनमेंट फ्रेंडली होगी बल्कि यह ईंधन में होने वाले खर्च को भी कम करेगी। उन्होंने कहा कि यह बाइक पर्वायवरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने वाले लोगों को आकर्षित करेगी। इस बाइक को एक अलग ब्रांड के तहत लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान जताया जा रहा है कि यह बाइक जून 2024 तक लॉन्च कर दी जाए।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    सिंगल सीट और हैवी सस्प्शन पावर

    नई सीएनजी बाइक्स में 100 से 250 सीसी तक का इंजन मिलेगा। यह बाइक डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक के साथ पेश की जाएगी। बाइक में हैवी सस्पेंशन पावर टूटे रास्तों पर अधिक झटके नहीं महसूस होने देंगे। बाइक में सभी एलईडी लाइट के साथ सिपंल हैंडलबार दिया जाएगा। यह बाइक हाई स्पीड बाइक होंगी, जो पेट्रोल बाइक्स से कम रनिंग कॉस्ट देंगी।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts