spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ban on Petrol-Diesel Cars: दुनिया में पहली बार यह राज्य बैन कर रहा है पेट्रोल-डीज़ल कार, सिर्फ चलेंगी इलेक्ट्रिक कारें

    Ban on Petrol-Diesel Vehicle: आजकल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के चलते अब पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन बंद होने वाले है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) राज्य का है जहाँ अब पेट्रोल-डीजल वाहनों पर पूरी तरह से बैन लग गया है। इस बैन के बाद कैलिफोर्निया दुनिया का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने सबसे पहले पेट्रोल-डीजल वाहनों को पूरी तरह से बैन कर दिया है। 

    जानिए कैलिफोर्निया में कब से लागू होगा ये नियम

    आपको बता दें अमेरिकी के कैलिफोर्निया राज्य के पर्यावरण विभाग कैलिफोर्निया एयर रिसोर्सेज बोर्ड (California Air Resources Board) ने एडवांस क्लीन कार योजना को मंजूरी देने के लिए वोटिंग कराकर सभी की सहमति से ये नियम लागू कर दिया है जिसमे 2035 के बाद किसी भी प्रकार का पेट्रोल-डीजल वाहन नहीं चलेगा।  2035 से यहाँ सिर्फ इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड वाहनों की ही बिक्री की जाएगी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बोर्ड के अध्यक्ष लियान रैंडोल्फ ने कहा, “कैलिफोर्निया के लिए, हमारे सहयोगी राज्यों के लिए और दुनिया के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हमने शून्य उत्सर्जन भविष्य की दिशा में यह रास्ता तय किया है।”

    सस्ती हो रही इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 

    अभी इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में शुरुआत हुई है ऐसे में इनकी कीमत अभी बहुत ज्यादा है लेकिन जैसे-जैसे इनकी मांग बढ़ रही है धीरे-धीरे अब इनकी कीमत भी कम हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 68 प्रतिशत तक हो जाएगी।  

    इलेक्ट्रिक वाहनों की 2026 तक 35 प्रतिशत हो जाएगी बिक्री

    रॉयटर्स के अनुसार, कैलिफोर्निया का अनुमान है कि साल 2026 तक इलेक्ट्रिक, प्लग-इन हाइब्रिड या हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत हो जाएगी जबकि साल 2035 तक ये आकड़ा 100 प्रतिशत होने का अनुमान है।  

    टेस्ला और रिवियन जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माताओं के लिए अभी क्लीन एनर्जी वाहनों को बिक्री की अनुमति देना एक बड़ा फैसला हो सकता है, क्योंकि ये दोनों ही कंपनियां पहले ही इलेक्ट्रिक वाहन बना चुकी है। अभी केलिफोर्निया में इस फैसला सभी की सहमति मिल गयी है लेकिन ये पुरे अमेरिका में अमेरिका की बाइडन सरकार की मंजूरी के बाद ही प्रभावी होगा।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts