spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

इंडिया में आने वाली है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर देगी 401 Km की रेंज, कीमत महज इतनी सी

Baojun Yep Plus: भारत में इलेक्ट्रिक कारें की डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां यहां एक सक एक बढ़कर ईवी कार पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में एक नई कार इंडिया में लॉन्च होने वाली है, जो सिंगल चार्ज करने के बाद करीब 401 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। दरअसल, जिस तरह मारुति और सुजुकी का भारतीय मार्केट के अंदर साझेदारी है। इसी तरह MG मोटर और चीन की कार निर्माता कंपनी Baojun Yep Plus की पार्टनरशिप है।

किफायती कीमत पर जबरदस्त फीचर्स

Baojun Yep Plus हाल ही में अपनी नई एसयूवी कार ग्लोबल मार्केट में पेश की है, जिसकी कीमत महज 11 लाख रखी गई है, जिससे उम्मीद जगी है कि इंडिया में यह धांसू एसयूवी आएगी। यहां बता दें कि दोनों कंपनियां हर 3 से 6 महीने के अंदर नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें: Ola और Ather के इन EV scooters के दीवाने हैं लोग, इनमें फीचर्स ही कुछ ऐसे, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

धांसू फीचर्स और इलेक्ट्रिक मोटर

नई Baojun Yep Plus इलेक्ट्रिक SUV में बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। इसमें ट्रेंडी बॉडी क्लैड्डिंग और स्क्वायर व्हील आर्चीज मिलेंगे। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। गाड़ी का व्हीलबेस लगभग 2.5 मीटर, हाइट 1.7 मीटर और चौड़ाई भी 1.7 मीटर है। इसमें 4 अलग-अलग ड्राइविंग मोड ऑफर किए गए हैं। गाड़ी में 75 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह कार DC फास्ट चार्जर की मदद से यह गाड़ी 35 मिनट में 30 से 80% चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Ola और Ather के इन EV scooters के दीवाने हैं लोग, इनमें फीचर्स ही कुछ ऐसे, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts