spot_img
Saturday, September 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

तेज रफ्तार में टायर फटने का क्यों होता है डर? यहां जानें कारण और एक्सीडेंट से बचाव के तरीके

Car Tyre Burst: दिल्ली से आगरा जाने वाला यमुना-आगरा एक्सप्रेस वे हो या फिर कहीं और का हाईवे आपने सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ियों के टायर फटने और हादसे में लोगों की जान चले जाने की घटना काफी सुनी होंगी। आज हम आपको इस खबर में बताते हैं कि आखिर आपके नए टायर में भी फटने का खतरा क्यों होता है। कैसे आप हाईवे पर चलते हुए अपनी फैमिली को सुरक्षित रख सकते हैं।

ये हुआ था मामला

बीते दिनों ग्रेटर नोएडा से देवरिया जा रही बारात के दूल्हे की कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से सड़क हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं। एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के टायर फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें लोगों ने अपनी जान गवाई है।

टायर फटने के ये हैं कारण

कार के टायर फटने की कई वजह हो सकती है। पहली टायर की कंडिशन खराब है, उसमें से हवा लीक हो रही है, ऐसे में हवा छेद में से बाहर निकलने की कोशिश करेगी और उसमें ब्लास्ट हो जाएगा। इसेक अलावा अचानक सड़क चलते टायर गड्ढे में चली जाए, टायर में कुछ गड़ जाने पर उसके फटने का खतरा रहता है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

एक्सीडेंट होने से कैसे बचें

हमेशा लंबी दूरी के सफर में टायर की हवा, उसके लीकेज की जांच करवा कर निकलें। तेज रफ्तार से बचें, दरअसल, टायरों के सड़क पर लगातार घर्षण से वे गर्म हो जाते हैं और उनके फटने का खतरा रहता है। इसके अलावा सामान्य गैस की जगह नाइट्रोजन का भी यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts