spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Cheapest Electric Car -K5: आपके फोन से भी सस्ती है यह इलेक्ट्रिक कार, देती है 40KM प्रति घंटा की रेंज

    Cheapest Electric Car – K5: आजकल महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत भी बहुत ज्यादा हो गयी है। इस कारण अब ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे है। इलेक्ट्रिक वाहनों में कार/बाइक और स्कूटर सभी कैटेगरी के वाहन बाजार में आ रहे है जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसी ही एक कार के बारे में आज हम आपको बताते हैं जो बहुत ही सस्ती कीमत पर मिल रही है। ये कार एक ऑटो टाइप कार है जिसमें सिर्फ दो लोग ही बैठ सकते हैं। इसे बनाने वाली कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को इतनी कम कीमत में बाजार में पेश किया है कि जितने में एक अच्छा महंगा फ़ोन आ सकता है। 

    इस इलेक्ट्रिक कंपनी की कार की कीमत एक स्मार्ट सैमसंग फ़ोन (smart samsung phone) जितनी है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक मॉडल को के5 (Cheapest Electric Car – K5) नाम दिया गया है इस कार में केवल दो ही लोग बैठकर यात्रा कर सकते है। 

    क्या है फीचर्स? 
    इस इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car – K5) के फीचर्स की बात करे तो ये कार 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रेंज देती है। इस कार को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये कार एक बार चार्ज होने पर 52 किलोमीटर से 66 किलोमीटर तक चल सकती है और यह कम से कम 8 घंटे ,में फुल चार्ज हो जाती है। 

    आपको बता दें कंपनी अभी इस कार को चीन में बेच रही है और इस कार को अभी अलीबाबा के द्वारा बेचा जा रहा है। भारत में अभी इसकी बिक्री को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।   

    क्या है कर की कीमत ? 
    एलेक्ट्रीकार कम्पनी की  इस कार की कीमत हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग Galaxy Z Fold4 के बराबर है।  कंपनी ने इस कार की कीमत 2,100 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 1,65,000 लाख रुपये निर्धारित की है। दरअसल, ElectricKar कंपनी  Regal Raptor मोटर्स बनती है ,इसके साथ ही ये कंपनी मैन्युफैक्चरर इलेक्ट्रिक कार और बाइक बनाने के लिए दुनिया भर में फेमस है।  ये कार केवल दो लोगो के लिए ही है और इस कार का सभी देशो में इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता।  इसलिए इस कार को लाइसेंस नहीं मिला है कि ये ज्यादा देशो में बिक्री के लिए उपयोग कि जा सके।

     

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts