spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

60 मिनट का सफर तय करने में लगेंगे महज 15 मिनट, चेन्नई की कंपनी लेकर आने वाली है ‘एयर टैक्सी’

Electric Air Taxi By ePlane: अब ट्रैफिक जाम में फंसने की समस्या खत्म होगी, चेन्नई की एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी तैयार की है। कंपनी ने अपने इस प्रोटोटाइप का नाम ई प्लेन रखा है। पहले हमने दुनियाभर में ऐसी एयर टैक्सी के बारे में खबरें सुनी और पढ़ी हैं। लेकिन अब इंडिया में भी यह सपना सच होता दिख रहा है। यह हाई स्पीड टैक्सी होगी और पलक झपकते ही कई किलोमीटर का सफर तय करेगी।

टेस्टिंग जारी, जल्द लोगों के लिए होगी उपलब्घ

दरअसल, यह करिश्मा कर दिया है चैन्नई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी ईप्लेन ने। अनुमान है कि 2025 में ये आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाए। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक टैक्सी का सर्टिफाइड प्रोटोटाइप तैयार किया गया है, जिसकी टेस्टिंग जारी है। कंपनी के अनुसार आईआईटी मद्रास से इनक्यूबेट की गई इस कंपनी का लक्ष्य आने वाले महीनों में अपने ड्रोन का व्यवसायीकरण करना है, जो 2-6 किलोग्राम का भार ले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

अभी यह काम रह गया है बाकी

ईप्लेन कंपनी के संस्थापक और सीईओ सत्य चक्रवर्ती ने कहा कि स्टार्टअप एक ईवीटीओएल (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग) विमान विकसित कर रहा है। शुरुआत में यह 3 या 4 सीटों वाला विमान होगा, जिसे एयर एंबुलेंस में बदला जा सकता है। बताया गया कि इसके लिए अभी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से सर्टिफिकेशन लिया जाना बाकी है। बताया जा रहा है कि ये सड़क मार्ग पर एक घंटे में पूरे होने वाले सफर को महज 15 मिनट में पूरा कर देगी।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts