spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Dzire और Aura की बोलती बंद, आ गई Citroen की नई स्टाइलिश कार

    Citroen Basalt launch details in hindi: बाजार में सेडान सेगमेंट में बड़ा कम्पीटीशन है। इस सेगमेंट में मारुति की Dzire और हुंडई की Aura का एकछत्र राज है। लेकिन अब इन दोनों को चुनौती देने आ रही है Citroen Basalt. फ्रेंच कार निर्माता कंपनी की यह कार जून की लॉन्च होगी। यह किफायती कीमत पर एडवांस फीचर्स वाली कार होगी।

    Citroen Basalt 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन

    Citroen Basalt 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस कार में 109 बीएचपी की पावर और 205 एनएम का पीक टॉर्क जनरेग होगा। इस स्टाइलिश कार में 16-इंच अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Citroen Basalt में लंबा बोनट और फ्रंट में डैशिंग लुक्स देने वाली ग्रिल दी गई है।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    बेस वैरिएंट में स्टील व्हील और रियर में ब्लैक बंपर

    कार में ORVMs और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें पुश-बटन स्टार्ट और    वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। कार में रेन-सेंसिंग वाइपर और सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर मिलता है। इसके बेस वैरिएंट में स्टील व्हील और रियर में ब्लैक बंपर मिलेगा। कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts