spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Driving Test: ड्राइविंग टेस्ट में लगातार फेल रहे लोगों को मिली राहत, परिवहन विभाग ने नियमों में किया बदलाव

Driving Test: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने चालकों को बड़ी छूट दी है। बताया जा रहा है कि अब देश की राजधानी दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के समय अगर आपकी गाड़ी पार्किंग, Red Light, Zebra और Overtake करते हुए पीली रेखा को क्रोस कर जाती है तो आप इस टेस्ट फेल नहीं माने जाएंगे। परिवहन विभाग द्धारा यह बदलाव बीते 8 अगस्त से ही लागू कर दिया गया है। एक सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के दौरान 60 प्रतिशत लोग इसमें फेल हो जाते थे जिसके कारण लगातार शिकायतें मिलने के बाद इस नियम में बदलाव किया गया है। 

रेड लाइट को टच कर करने पर फेल माना जाएगा

आपको बता दे कि परिवहन विभाग द्धारा जारी किए गए नए नियम में ड्राइविंग टेस्ट में पीली लाइन को टच करने पर फेल नहीं चालक फेल नहीं माना जाएगा लेकिन अगर रेड लाइट को टच कर लेता है तो उसे फेल माना जाएगा। इसके अलावा परिवहन विभाग ने कईं नियमों में बदलाव किए हैं। जिनमें अब 8 के आकार में गाड़ी चलाने के लिए 90 सेकंट का टाइम दिया जाएगा। साथ ही दूसरा, जेब्रा, ओवर टेक और रेडलाइट के लिए पहले की तरह 45 सेकंट का समय मिलेगा। 

आपको बता दें लगातार आ रही शिकायतों के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बीते कुछ महीनों पहले ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक में बदलाव करने करना निर्णय लिया था। वहीं, परिवहन विभाग का ताजा फैसला टेस्ट में फेल हो रहे ज्यादातर लोगों को सहूलियत देने के लिए लिया गया है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts