spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Electric Activa Scooter: अगले साल तक होंडा मार्केट में लाॅन्च करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी होगी कीमत?

Electric Activa Scooter: भारतीय ऑटो बाजार में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) से अब एक के बाद एक कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं जिस कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की खपत बाजार में बढ़ रही है। भारत की ज्यादातर टू-व्हीलर्स कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च की तैयारी कर रही है। ऐसे में अब बहुत जल्द होंडा कंपनी (Honda Motor Company) भी अपनी इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटर इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटर (Electric Activa Scooter) लॉन्च करने वाली है। होंडा के टू-व्हीलर्स भारत में ज्यादातर पसंद किये जाते हैं। आपको बता दें होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) भी बनाने की तैयारी कर रही है। 

अगले साल लाॅन्च हो सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, होंडा कंपनी अगले साल तक भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को बनाने के लिए जापान की एक कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा और जापान की कंपनी HMSI मिलकर साल 2023 के शुरुआती महीनों में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लॉन्च कर देगी। बतौर रिपोर्ट्स, इस इलेक्ट्रिक एक्टिवा की शुरूआती कीमत लगभग ₹88,960 हो सकती है। 

वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का इलेक्ट्रिक इटिरेशन होने वाला है, जिसमे होंडा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतरने के लिए कंपनी जापान के कुछ इंजीनियरों की भी मदद भी ले सकती है। इसके अलावा होंडा की नई टीम ‘मेड फॉर इंडिया’ पावरट्रेन, प्लेटफॉर्म और अन्य जरूरी कॉम्पोनेंट्स को भी विकसित करने का काम कर रही  है। 

अगले पांच साल तक होंडा एक्टिवा के पेशकश को जारी रखेगी: कंपनी

कंपनी ने कहा है कि वो अगले पांच साल तक होंडा एक्टिवा के पेशकश को जारी रखेगी। होंडा एक्टिवा वर्तमान में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, जो टीवीएस जुपिटर और हीरो मेस्ट्रो एज को कड़ी टक्कर दे रही है। HMSI अध्यक्ष और CEO अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि कंपनी फिलहाल भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप ई-स्कूटर के लिए कोर टेक्नोलॉजी और प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए इंजीनियरों की एक टीम बनाने की तैयारी में लगी हुई है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts