spot_img
Monday, November 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Electric Scooter: ऑटो एक्सपो में दिखेगा आइकॉनिक कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर, 5 साल बाद कर रही वापसी, जानें पूरी खबर

LML Electric Scooter: आइकॉनिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) दोबारा बाजार में वापसी करने जा रही है। जनवरी 2023 को दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी पांच साल बाद अपना मॉडल पेश करेगी। एलएमएल का ये मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसका नाम एलएमएल स्टार होगा। इसके अलावा भी कंपनी दो अन्य टू-व्हीलर्स भी पेश करेगी, जिनमें एलएमएल ओरियन और मूनशॉट इलेक्ट्रिक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पहले ही शुरू हो गयी। 

एलएमएल स्टार 

एलएमएल का भारतीय बाजार में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सी स्कूटर है, जिसका नाम कंपनी ने एलएमएल स्टार (LML Star) रखा है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग नवंबर 2022 से शुरू कर चुकी है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग जीरो कॉस्ट में कर सकते हैं। भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक (Bajaj Chetak) से होगा। 

एलएमएल का डिजाइन 

एलएमएल (LML) के इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसके हैंडलबार के ऊपर एक स्क्वरिश डिजिटल डिस्प्ले, हॉरिजॉन्टल इन्डिकेटर्स, हेडलाइट को डीआरएल के ऊपर और एक गोल एलईडी लाइट दी हुई है। इसके अलावा टेलिस्कोपिक फोर्क सहित अच्छे हार्डवेयर और एल्यूमीनियम स्विंगआर्म के साथ मोनोशॉक सेटअप भी दिया हुआ है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

एलएमएल ओरियन और मूनशॉट 

एलएमएल कंपनी स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा दो और मॉडल पेश करने वाली है, जिसमें पहला मॉडल मूनशॉट (Moonshot) और दूसरा ओरियन (Oriyan) है। आपको बता दें, मूनशॉट एक इलेक्ट्रिक बाइक और ओरियन इलेक्ट्रिक साइकिल है। कंपनी मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक को क्रॉसओवर डर्टबाइक के रूप में पेश करेगी, जो 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगी। इसके अलावा कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है। 

अब बात करें ओरियन इलेक्ट्रिक साइकिल (Oriyan Electric Cycle) की तो ये इस इलेक्ट्रिक साइकिल को कंपनी ने हाइड्रोफॉर्मेड 606 अलॉय फ्रेम पर डेवलप किया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में IP67-रेटेड बैटरी और प्रेडिक्टिव रूट सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts