Simple One Electric Scooter: भारत में कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ताबड़तोड़ बिक्री हो रही है और इसी के चलते बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंपल एनर्जी प्रीमियम सेगमेंट में अपने इस स्कूटर को कल यानी 23 मई को ग्राहकों के लिए पेश करने वाली है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के करीब होगी और इसकी रेंज भी जबरदस्त होगी।
शार्प पैनलिंग के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन
कंपनी ने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने इस स्कूटर के लुक पर खासा काम किया है। इसमें शार्प पैनलिंग के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी टेस्टिंग की भी कर ली है और कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अन्य स्कूटरों के मुकाबले में कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन और स्पोर्टी रीयर-व्यू मिरर भी दिया गया है। साथ ही साथ इसमें फ्रंट और सीट के नीचे 30 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें :-100 किलोमीटर से अधिक की शानदार माइलेज देने वाली इन पांच बाइक कीमत है बहुत सस्ती
जानिए कैसे होंगे फीचर्स?
फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको कई सारें फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि पूरी तरह लेटेस्ट व एडवांस हैं। जिनमें जियो-फेंसिंग, रिमोट लॉकिंग, ओटीए अपडेट और राइड स्टैटिस्टिक्स, ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू, सिंपल डैशबोर्ड, रिमोट कमांड, सेव एंड फॉरवर्ड रूट्स समेत कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
जानिए कितनी देगा रेंज?
इसकी रफ्तार की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। वहीं, इसमें 4.8 kWh बैटरी पैक मौजूद है जिसे 8.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इसका मोटर 72 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और यह स्कूटर आपको 236 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें