spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electric vehicles: इन वाहनों की खरीद पर सरकार दे रही है बड़ी छूट, आज ही मौके का फायदा उठाए

    Electric vehicles: आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बहुत बढ़ रही है जिस कारण कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की खरीद इतनी तेजी से बढ़ रही है कि आने वाले 3 सालों में ये आंकड़ा लगभग 6 गुना बढ़ जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा बिक्री टू-व्हीलर्स कि हो रही है। हालांकि, गाड़ियों की बिक्री में अभी ज्यादा नहीं है। राजस्थान के परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2019 के सितंबर माह के पहले हफ्ते तक राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगभग छह गुना की वृद्धि हुई है।

    इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री 
    कोविड-19 महामारी के कारण साल 2020 (5599 वाहन बिक्री) में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में ज्यादा नहीं हो पायी जिससे 2021 में भी 23451 वाहनों की ही बिक्री हुई है। आंकड़ों के अनुसार, 2022 सितंबर माह के पहले हफ्ते तक राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल 42,900 से ज्यादा बिक्री हुई है जिसमें सबसे ज्यादा 28,000 बिक्री टू-व्हीलर्स की है। 13,400 थ्री-व्हीलर और 1,500 हल्के मोटर वाहनों की बिक्री हुई है। 

    राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए टू-व्हीलर पर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है।  
    थ्री-व्हीलर पर सरकार 10,000 से 20,000 रुपये की एसजीएसटी राशि की छूट दे रही है।
    सरकार ने नई नीति 2022 के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी की कपैसिटी के अनुसार फोर-व्हीलर्स के लिए 30,000 se 50,000 रुपये छूट देने की बात कही है।

    राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है

    परिवहन विभाग के आयुक्त के एल स्वामी ने कहा कि “राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है, क्योंकि लोग बेहतर और नई टेक्नोलॉजी वाले वाहन खरीदना चाहते है। ऐसा राज्य सरकार की नीति के कारण भी है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर ई की खरीद पर छूट दी जा रही है। 2019 में राज्य में तीन सेगमेंट टू-व्हीकल, थ्री-व्हीलर और फोर व्हीकल में कुल 6,627 इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदे गए है।”

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts