spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Thar को टक्कर देने आ गई ये नई कार, अब देखते हैं क्या होगा? इसे इंडियन G Wagon भी कहते हैं लोग

Force Gurkah 5-Door: भारत में अगर महिंद्रा की थार को कोई कार टक्कर देती है तो वह है Force Gurkah. अब कंपनी इसमें 5 डोर वर्जन लेकर आया है। यह धाकड़ एसयी 2 मई 2024 को बाजार में लॉन्च होगी। बता दें महिंद्रा थार का 5 डोर वर्जन 15 अगस्त 2024 को बाजार में आने वाला है। Force Gurkah 5-Door में 18 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ एलईडी डीआरएल के साथ स्क्वॉयर प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं।

5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Force Gurkah 5-Door में 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और फ्रंट और 2-रो में रियर पावर विंडो और मल्टीपल वेंट जैसे धाकड फीचर्स दिए गए है। नई फोर्स गुरखा 5-डोर में पुरानी 3 डोर के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। नई कार का केबिन गहरे भूरे रंग की थीम के साथ मिलेगी। यह हाई पावर कार होगी, इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो सड़क पर 90 पीएस का अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

यह सॉलिड कार लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी, जिससे इसे टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर चलाना आसान होगी। कार में मैनुअल एसी डुअल एयरबैग, एक रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस जबरदस्त एसयूवी में 4-व्हील-ड्राइव मिलेगा, जो चारों सीटों पर एक साथ पावर देता है। इसमें लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है। यह शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये में मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts