spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Thar की हालत हुई खराब, शोरूम पर पहुंची यह नई कार, अब किसे खरीदेंगे लोग?

    Force Gurkha starts arriving at Dealership: ऑफ रोडिंग के लिए लोग महिंद्रा थार को लेते हैं, थार लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन गई है। बीते दिनों धूमधाम से मारुति जिम्नी लॉन्च तो हुई लेकिन यह कार थार का मुकाबला नहीं कर सकी। लेकिन अब एक कार ऐसी आई है, जो थार को सेल्स के दंगल में चित करने की ताकत रखती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नई Force Gurkha की।

    कार में LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के 18-इंच के धाकड़ अलॉय व्हील

    ये Force Gurkha का 5-डोर मॉडल है,  कंपनी अपनी इस धाकड़ कार को शुरुआती कीमत 18 लाख रुपए एक्स-शोरूम प्राइस पर ऑफर कर रही है। इसका फ्रंट बेहद मस्कुलर लुक में दिया गया है, नई एसयूवी कार में LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के 18-इंच के धाकड़ अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और सीट बेल्ट रिमांइडर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है

    नई Force Gurkha में 2.6-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन दिया है। यह हाई पावर इंजन है जो खास पहाड़ों और खराब रास्तों के लिए बनाया गया है। इसमें से 140ps की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts