spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

लड़कियों की फेवरेट है Hero की यह स्कूटी, कम कीमत में मिलती है 200 KM से ज्यादा की रेंज

Hero Electric Optima CX 2.0: घर में सभी को ऐसा स्कूटर चाहिए जिसका कम वजन हो और उसे चलाना आसान है, जिससे घर के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी उसे आसानी से चला सके। बाजार में ऐसा ही एक स्कूटर है Hero Electric Optima CX 2.0. इसमें सिंगल बैटरी और डबल दोनों का ऑप्शन मिलता है। सिंगल बैटरी पर यह स्कूटर 100 किलोमीटर और डुअल बैटरी में करीब 220 Km से अधिक की रेंज आसानी से निकाल लेता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

तीन घंटे में चार्ज, 1200 वाट पावर की मोटर

यह बाजार में Ola और Ather के ईवी स्कूटरों को टक्कर देती है। इसमें सिंपल हैंडलबार दिया गया है। इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है, जो 1200 वाट के पावर के साथ आती है। इस स्कूटर का सामान्य चार्जर और फास्ट चार्जर दोनों से चार्ज करने का ऑप्शन मिलता है। स्कूटर में 76 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड निकलती है। यह स्कूटर महज 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

LED लाइट्स और डिजिटल डिस्प्ले

Hero के इस धाकड़ स्कूटर में फिलहाल दो ही कलर ऑप्शन आते हैं। स्कूटर में USB पोर्ट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलते हैं। स्कूटर में फोन कनेक्टिविटी के साथ आरामदायक सीट डिजाइन मिलता है। यह स्कूटर LED लाइट्स और डिजिटल डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें रिवर्स मोड और रिवर्स मोड का ऑप्शन भी मिलता है। यह शुरुआती कीमत 1.13 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts