spot_img
Wednesday, December 11, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Royal Enfield Himalayan: क्रूजर बाइक्स का अलग ही क्रेज है। गोल लाइट स्पोक व्हील में यह मोटरसाइकिल हमें पुराने दिनों की याद दिलाती हैं। अक्सर ऐसी बाइक्स 650 सीसी के इंजन में आती हैं, जिनमें हाई कम्फर्ट सीटिंग अरेंजमेंट मिलती है। बाजार में इस सेगमेंट में Royal Enfield का एकछत्र राज चलता है। कंपनी की 650 सीसी इंजन में एक से बढ़कर एक बाइक्स हैं, आइए आपको उनमें से कुछ के बारे में बताते हैं।

13.7 लीटर का फ्यूल टैंक और डिस्क ब्रेक

पहली बात Royal Enfield Interceptor 650 की। इसमें 648 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। बाइक शुरुआती कीमत 3.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इस बाइक में सात कलर ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है। Royal Enfield Interceptor 650 में 23 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Royal Enfield Himalayan में 411 cc इंजन है

Royal Enfield Himalayan में 411 cc इंजन है। इसमें कंपनी 31 kmpl तक की माइलेज मिलने का दावा करती है। बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक का बेस मॉडल 2.62 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। बाइक 24.3 bhp की पावर देती है। इसकी सीट हाइट 800 mm की है। इस बाइक के चार वेरिएंट आते हैं।

बाइक में 15.7 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी

Royal Enfield Super Meteor 650 23.7 kmpl की माइलेज देती बाइक में 648 cc इंजन है। बाइक में 6 गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में 15.7 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। बाइक का बेस मॉडल  4.22 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Royal Enfield Super Meteor 650 की सीट हाइट 740 mm की है। यह क्रूज बाइक है।

Read More: Hero की इस बाइक पर कॉलेज गए तो पीछे पड़ जाएंगी लड़कियां, खर्चा भी कुछ ज्यादा नहीं है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts