spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hero Electric scooter: सभी को कड़ी टक्कर देने आ रहा हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कब होगा लाॅन्च

    Hero Electric scooter: भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) बहुत जल्द अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करने वाली है। अगर आप भी इस वक़्त कोई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदने की सोच रहे है तो आपको थोड़े इंतजार के बाद एक बेहतरीन स्कूटर मिल सकता है। दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प कंपनी अगले महीने भारत में अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर की लॉन्चिंग डेट भी अनाउंस हो गयी है जो 7 अक्टूबर बताई जा रही है।   

    7 अक्टूबर 2022 को विदा ब्रांड के एक कार्यक्रम में स्कूटर पेश किया जाएगा
    हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर 2022 को विदा ब्रांड के एक कार्यक्रम में ये स्कूटर पेश किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प बहुत जल्द बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) पेश करने वाला है जिसका मुकाबला बहुत सी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। जिसमे टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला एस1 के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। इस स्कूटर में बैटरी के लिए कंपनी ने ताइवान की एक कंपनी गोगोरो से पार्टनरशिप भी की है।  

    लगभग 760 करोड़ रुपये का वैश्विक कोष तैयार
    कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बहुत से इन्वेस्टरों को भी आंमत्रित किया है, जिसमें जयपुर, राजस्थान के कार्यक्रम में आने वाले डीलर, इन्वेस्टर्स, और वैश्विक वितरक शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इस कार्यक्रम में पेश करेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल मार्च में कहा था कि “उसने अपने इलेक्ट्रिक वाहन सहित पर्यावरण, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) समाधानों पर 10,000 से अधिक उद्यमियों की मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर (लगभग 760 करोड़ रुपये) का वैश्विक कोष तैयार किया है। हीरो मोटोकॉर्प अपने विडा ब्रांड के तहत उभरते हुए परिवहन समाधान पेश करने की भी योजना बना रही है।”

    और पढ़िए  –

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts