spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hero चुपके से ले आया अपना नया स्कूटर, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल, पूरी फैमिली के लिए है बेस्ट

Hero Pleasure Plus Xtec Sports: हीरो अक्सर ऐसा प्रोडक्ट बनाता है, जिसे घर में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग आसानी से यूज कर सकें। इसी कड़ी में कंपनी ने अपना नया स्कूटर Hero Pleasure Plus Xtec Sports तैयार किया है। जल्द ही कंपनी अपने इस स्कूटर को लॉन्च करेगी। बुजुर्गों के लिए इसका वजन कम रखा गया है। न्यू जनरेशन का ध्यान में रखकर इसके लुक्स का बेहद ट्रेंडी बनाया गया है। वहीं, महिलाओं के लिए इसमें सिंपल हैंडलबार और अंडरसीट स्टोरेज दी गई है।

स्कूटर में साइड पैनल और फ्रंट एप्रन

Hero के इस नए मॉडल की कीमत 79738 हजार एक्स शोरूम है। इसमें नए पेंट स्कीम और यूनिक ग्राफिक्स ऑफर किए जाएंगे। इसे धांसू लुक देने के लिए साइड पैनल, फ्रंट एप्रन और फ्रंट फेंडर को नया डिजाइन दिया गया है। इसमें एब्राक्स ऑरेंज ब्लू कलर स्कीम दिया गया है। इस स्कूटर में ब्लू इसका प्राइमरी कलर है और ब्लू को ऑरेंज शेड्स को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम

Hero Pleasure Plus Xtec Sports में 110.9 cc का पावर इंजन दिया गया है। यह धाकड़ इंजन सड़क पर 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉक जनरेट करता है। इसका वजन 106kg है और इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर में 10-इंच के अलॉय व्हील और आरामदायक सफर के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। स्कूटर में सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts