spot_img
Tuesday, October 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero Vida: नए लुक और फीचर्स के साथ आएगा विडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कब होगा लॉन्च

Hero Vida Upcoming Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने पिछले साल वीडा ब्रैंड के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 लॉन्च  किया था। विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और फीचर्स में तो ठीक है, लेकिन फिर भी ग्राहकों की ओर से इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। हाल ही में वीडा वी1 (Hero Vida V1) सीरीज स्कूटर्स की कीमत कंपनी ने काफी काम की है, लेकिन इसके बाद भी इसकी बिक्री में कोई फायदा नहीं हुआ है। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इसमें अगले साल एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जोड़ने वाली है, जो वी1 रेंज का ही वेरिएंट होगा।

विडा ब्रांड के विस्तार पार फोकस 

हाल ही में कंपनी की ओर से खुलासा किया गया है कि आने वाले समय में डीलरशिप नेटवर्क बढ़ाने के साथ ही भारतीय बाजार में नए प्रोडक्ट्स की पूरी सीरीज लाई जाएगी। साल 2024 तक वीडा ब्रांड के डीलरशिप नेटवर्क को 100 नए शहरों तक बढ़ाना हीरो मोटोकॉर्प का पहला कदम होगा, जिससे विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहुंच बढ़ जाएगी। इसके अलावा वीडा पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए कंपनी इसमें कई नए प्रोडक्ट शामिल करेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार में बहुत दबदबा है। ऐसे में ओला स्कूटर से मुकाबला करने हीरो कंपनी वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को देशभर में पहुचांने की कोशिश में है।

 

लोगों को मिलेंगे किफायती ऑप्शन

हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रांड के तहत आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा इलेक्ट्रिक V1 प्लैटफॉर्म पर ही बेस्ड होंगे, जिसे कंपनी अगले साल मई-जून तक लॉन्च कर सकती है। विडा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और फीचर्स में अच्छा हो सकते हैं और कीमत में भी किफायती होंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक इनकी पहुंच बन सके। वर्तमान में भारतीय बाजार में मौजूद विडा वी 1 प्रो की कीमत 1.26 लाख रुपये से शुरू होती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें इको, राइड और स्पोर्ट जैसे 3 राइडिंग मोड के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts