spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Honda ले आया अपना नया स्कूटर, Bajaj और Hero की कर दी बोलती है, जानें कीमत और फीचर्स

Honda Stylo 160 neo-retro: होंडा के एक्टिवा की इंडियन बाजार में सबसे ज्यादा सेल होती है। अब कंपनी अपना नया स्कूटर लेकर आई है। इसका नाम है Honda Stylo 160 neo-retro. इस स्कूटर को फ्रंट से क्रूज लुक देने की कोशिश की गई है। इसमें बड़ी हेडलाइट और न्यू जनरेशन के लिए स्टाइलिश लाइट दी गई है। यह स्कूटर तेज स्पीड के साथ आरामदायक सफर देता है। आइए आपको इस स्कूटर की पूरे डिटेल बताते हैं।

151 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस

इसमें स्कूटर के रियर में सिंगल सस्पेंशन के साथ स्विंग आर्म दिया गया है। स्कूटर का वजन 118 किलोग्राम (ABS) / 115 किलोग्राम (CBS) है। जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 151 मिमी है। अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम  मिलेगा। यह हाई स्पीड स्कूटर होगा, जो पांच सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेगा। स्कूटर में हेक्सागोनल एलईडी हेडलैंप और राउंड रियर-व्यू मिरर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील

Honda Stylo 160 में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह स्कूटर नए डुअल टोन कलर में मिलेगा। इसमें C-साइज एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। यह नुकीले एलईडी टेल लैंप और आरामदायक सीट और एक मजबूत ग्रैब रेल में आएगा। इसमें 6 कलर ऑप्शन में मिलेंगे। स्कूटर में रॉयल ग्रीन, रॉयल मैट व्हाइट, रॉयल मैट ब्लैक, ग्लैम रेड जैसे धाकड़ कलर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts