spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

स्पोर्ट्स कार की लुक, हाई माइलेज और कीमत कम, Hyundai की इस एक ही कार में सब कुछ

Hyundai Verna sedan car: इंडियन कार बायर्स की सोच है कि उन्हें एक ही कार में सब कुछ मिले। यानि कम कीमत पर उन्हें हाई माइलेज कार चाहिए। वह ऐसी लग्जरी कार चाहते हैं जिसे देखकर लोग उसकी लुक्स की तारीफ करें वहीं, कीमत कम होना तो कस्टमर की सबसे पहले डिमांड है, अब हुंडई ने इसका तोड़ निकाल लिया है। कंपनी की हाई सेल सेडान कार है Hyundai Verna. जिसे कंपनी ने बीते साल अपडेट कर लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

हाई पावर पेट्रोल इंजन मिलता है

खास बात यह है कि इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई हैं, यह आपके लिए एक सुरक्षित कार है। कार में 1.5 लीटर का काई पावर इंजन है, इसमें पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलता है। कार का सॉलिड इंजन आपको 115 Bhp की हाई पावर देता, कार में 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। यह कार सीएनजी में नहीं अती है। Hyundai Verna  11 लाख रुपये बेस प्राइस में ऑफर की जार ही है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं

Hyundai Verna में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन आते हैं। यह कार 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। पेट्रोल पर यह कार करीब 24 kmpl की माइलेज देती है। इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम है, जो चारों पहियों को नियंत्रित रखते हैं। कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है। यह कार टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts