Kawasaki Ninja 400: कावासाकी की निंजा बाइक को कौन नहीं जानता। सड़क पर इसे देखते ही युवाओं की सांसें थम जाती हैं। कंपनी ने हाल ही में इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया है। अब इसकी जगह बाजार में Ninja 500 पेश की गई है। आइए आपको इन मोटरसाइकिलों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
45 BHP की पावर पर 9,000 rpm
Ninja 400 में 399cc का धाकड़ इंजन मिलता है। बाइक में 44.8 BHP की पावर पर 10,000 rpm और 37 Nm के टॉर्क पर 8000 rpm जनरेट होता है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक शुरुआती कीमत 5.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। Ninja 400 बंद करने के बाद कंपनी ने Ninja 500 को पेश किया है, इस धाकड़ बाइक में 451cc का जबरदस्त इंजन पावर मिलता है। बाइक में 45 BHP की पावर पर 9,000 rpm और 42.6 Nm के टॉर्क पर 6,000 rpm जनरेट होता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
349.34 cc का दमदार इंजन
बाजार में Ninja 500 का मुकाबला royal enfield hunter 350 से होता है। यह बाइक 36.2 kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। यह बाइक 1.78 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस (दिल्ली) में आती है। इसमें 349.34 cc का दमदार इंजन दिया गया है। बाइक में 8 कलर ऑप्शन और 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिए गए हैं। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद