spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Keeway V302C: सिर्फ 10 हज़ार में बुक होगी 300 सीसी सेगमेंट वाली ये बाॅबर बाइक, मिलेगा Harley Davidson जैसा लुक

Keeway V302C: अगर आप भी हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) के शानदार लुक वाली बाइक खरीदने कि सोच रहे हैं तो आपको जानकर ख़ुशी होगी कि अब   हंगरी की बाइक निर्माता कंपनी Keeway ने बिलकुल हार्ले जैसी ही बाइक लॉन्च की है। यह बाइक 300 सीसी सेगमेंट में बनाई गयी है। इस बाइक को देखकर बिलकुल ऐसा लग रहा है जैसे यह हार्ले डेविडसन कि ही बाइक हो क्योंकि इस हंगरी बाइक का लुक भी देखने में हार्ले जैसा ही है।  

बाइक की कितनी है कीमत?

भारत में हंगरी की  Keeway कंपनी ने अभी तक अपने चार टू- व्हीलर्स वाहन लॉन्च किये है। कंपनी ने इस हंगरी बाइक को Keeway V302C में लॉन्च की है। हंगरी की ये बाइक 300 सीसी सेगमेंट में एक बॉबर बाइक है। हंगरी की ये बाइक देखने में बिलकुल हार्ले डेविडसन आयरन 883 जैसी है। हंगरी कि इस Keeway V302C बॉबर बाइक की शुरूआती कीमत 3.89 लाख रुपए है। आप इस बाइक की मात्र 10 हजार रुपए में बुकिंग करा सकते है।

आपको बता दें कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है और अलग अलग कलर के अनुसार इसकी कीमत भी अलग ही निर्धारित कि गयी है। इसके ग्रे कलर की कीमत 3,89,000 रुपये बताई गयी है। ब्लैक कलर की कीमत 3,99,000 रुपये है। इस बाइक के रेड कलर की कीमत  सबसे ज्यादा 4,09,000 रुपये है।

 298 सीसी का V-ट्विन इंजन 

अब बात करें इसके इंजन की तो इस हंगरी Keeway V302C बॉबर बाइक में 298 सीसी का V-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 29.1 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 26.5 एनएम की  पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इस बाइक में चेन की जगह पर बेल्ट फ़ाइनल ड्राइव दी हुई है और यह बाइक ड्यूल चैनल  ABS और अलॉय व्हील्स से लैस है। हंगरी की इस बाइक के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है जिसमे फ्रंट में  300एमएम  डिस्क  ब्रेक और रियर में 240 एमएम के डिस्क ब्रेक लगाए गए है।  

The Keeway V302C has launched!

👉 289cc V-twin liquid-cooled engine
👉 29.5hp, 26.5Nm
👉 6-speed
👉 Belt drive
👉 690mm tall seat
👉 158mm ground clearance#keeway #v302c #keewayv302c pic.twitter.com/b4UbJ33HJw

— PowerDrift (@PowerDrift) August 30, 2022

हंगरी के इस बाइक के वजन की बात करें तो इस बाइक का वजन केवल 167 किलोग्राम है और इस बाइक की सीट हाइट भी 690 मिमी की  है। इस बाइक की हाइट कम होने के करने इसे आसानी से कम हाइट वाले लोग भी चला सकते है। हंगरी कि इस बाइक में अगली तरफ 120 एमएम ट्रैवल के साथ USD टेलिस्कोपिक फोर्क्स, और 42 एमएम  ट्रैवल के साथ इस बाइक के पिछले तरफ ऑयल डैम्पड टेलिस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग दिए है। कंपनी ने हंगरी की इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और 2022 के सितम्बर तक इस बाइक की डिलीवरी भी कंपनी शुरू कर देगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts