spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kia का बड़ा प्लान, ले आया दो नई कार, इस तरह उड़ाएगा Maruti और Tata की सेल्स

Kia EV3: साउथ कोरियन ब्रांड किआ मोटर्स ने इंडिया में पूरी तरह अपने पैर पसार लिए हैं। मिड सेगमेंट गाड़ियों में किआ की सेल्टोस और सोनेट सबसे हाई सेल गाड़ियां हैं। अब कंपनी अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार लाने वाला है। जिससे इस सेगमेंट में कंपनी टाटा और मारुति सुजुकी को टक्कर देगी। दोनों नई कार बेहद अफॉर्डेबल कीमत पर मिलेंगी। इन कारों में हाई रेंज मिलेगी, यह पूरी तरह डिजिटल एडिशन होंगी।

शुरुआती कीमत लगभग 29 लाख रुपये में मिलेगी कार

जानकारी के अनुसार किआ मोटर्स अपनी EV3 और EV4 बाजार में लाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दोनों गाड़ियां साल 2024 के अंत तक लॉन्च होंगी। वहीं, बताया जा रहा है कि EV4 साल 2026 तक लॉन्च होगी। अनुमान है कि EV3 शुरुआती कीमत लगभग 29 लाख रुपये में बाजार में लॉन्च हो सकती है। इसमें डुअल कलर ऑप्शन और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

हाई स्पीड और रनिंग कॉस्ट होगी कम

फिलहाल ग्लोबल मार्केट में कंपनी अपनी EV6 और EV9 कार बेचती हैं। अनुमान है कि दोनों नई गाड़ियों में दो बैटरी पैक ऑफर किए जाएंगें। यह गाड़ियां एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देंगी। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर समेत सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इन दोनों कार की फ्रंट लुक को बेहद बॉक्सी बनाया गया है। यह गाड़ियां हाई स्पीड के साथ कम रनिंग कॉस्ट देंगी।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts