Kia EV9 Latest Picture: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बाद अब इलेक्ट्रिक कार को भी दुनियाभर में खूब पसंद क्या जा रहा है। ऐसे में किआ (Kia) कंपनी भी अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है इससे पहले किआ की EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार (kia ev6 electric crossover) को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब किआ इसी कड़ी में KIA EV9 को भी जल्द ही बाजार में लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें किआ की ये नयी EV9 कार कॉन्सेप्ट EV9 का ही न्यू प्रोडक्शन वर्जन है जिसे कंपनी ने साल 2021 के ऑटोमोबेलिटी लॉस एंजेलिस शो में शोकेस किया था। अब कंपनी इस कार को नए लुक में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को बिक्री के लिए 2023 के शुरुआती महीनों में लॉन्च कर सकती है।
शानदार लुक व दमदार फीचर्स
कार की शेयर की गयी फोटोज में कार का लुक देखने में बेहद शानदार है और कार के स्टाइल की बात करें तो इसका स्टाइल बिलकुल कॉन्सेप्ट ईवी9 जैसा ही है। कॉन्सेप्ट ईवी9 की तरह ही इस कार में रियर डोर ओपनिंग और मिरर और फ्लश फिट टाइप डोर हैंडल दिए हुए हैं। इसके साथ ही ब्लैक व्हील आर्च, रियर विंडो किंक, अपराइट फ्रंट लुक के साथ हेडलैंप और ग्रिल सेक्शन भी कॉन्सेप्ट जैसे ही है जबकि शेयर की गयी फोटो में इस कार का बिलकुल अलग ही लुक दिख रहा है।
482 किमी तक की रेंज
लाॅन्चिंग से पहले किआ कंपनी ने अपने ग्राहकों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है क्योंकि किआ की यह अपकमिंग कार अन्य फीचर्स के मुकाबले और अधिक शानदार होगी। किआ की EV9 के कॉन्सेप्ट से पता चल रहा है किआ ईवी9 की लंबाई भी 4.93 मीटर ही होगी। किआ के इस कॉन्सेप्ट मॉडल के बारे में कहा जा रहा है ये एक बार चार्ज होने पर लगभग 482 किमी तक की रेंज देती है।
Exclusive shots of the Kia EV9 are here. Taken between rigorous testing, these exclusive photos show the latest design of the Kia EV9.
The all- electric SUV will be unveiled in early 2023. #MovementThatInspires #EV pic.twitter.com/hM3lpl53ge
— Hyundai Motor Group (@HMGnewsroom) August 25, 2022
यह कार 2023 की होगी लाॅन्च
2023 में लॉन्च होने वाली इस किआ EV9 की बहुत सारी फोटोज पहले सामने आ चुकी हैं जिससे इस कार के अलॉय, एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट को देखा जा सकता है आपको बता दें किआ की ये कार एक बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसे पहली बार 2021 के शो LA Auto में हुंडई के कॉन्सेप्ट के साथ SEVEN प्लेटफॉर्म पर शो किया था।
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत
Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?