Mahindra Alturas G4 2WD: भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है कल से नवरात्री त्योहार शुरू हो रहे है। ऐसे में ऑटो कंपनियों ने भी अपने नए मॉडल कि लॉन्चिंग शुरू कर दी है। फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए महिंद्रा अपना फ्लैगशिप मॉडल अल्ट्रॉज G4 को लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा के इस मॉडल का मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर कार से होगा। आपको बता दें महिंद्रा ने अपनी इस अल्ट्रॉज मॉडल की इस सीरीज को 2WD हाई नाम दिया है।
महिंद्रा की इस न्यू लॉन्च कार का मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर के साथ ही एमजी की ग्लॉस्टर मॉडल से भी होगा। आपको बता दें ,इन तीनों कार की कीमत भी काफी अलग है जिसमे टोयोटा की फॉर्च्यूनर ,महिंद्रा की अल्ट्रॉस और एमजी की ग्लॉस्टर से महंगी है।
कितनी होगी कीमत?
आपको बता दें महिंद्रा की Mahindra Alturas G4 2WD की शुरूआती कीमत 30.68 लाख रुपये है। टोयोटा की Toyota Fortuner 2WD की कीमत 37.18 लाख रुपये है। वहीं, एमजी की MG Gloster की कीमत 32 लाख रुपये है।
क्या होंगे फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा की इस कार की कीमत कम होने के बाद भी इसमें फीचर्स बहुत शानदार है। महिंद्रा की इस कार में एलईडी डीआरएल, 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए है। इसके अलावा इस कार में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 8 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंबिएंस लाइट और 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
इंजन
महिंद्रा की Mahindra Alturas G4 2WD High के इंजन में भी कंपनी ने किसी प्रकार का चेंज नहीं किया है। कंपनी ने Mahindra Alturas G4 2WD High में 4WD वेरिएंट जैसा ही इंजन दिया है।