spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    महज 3.60 लाख में मिल रही Mahindra Bolero, अब कर लो अपना SUV का सपना पूरा

    Mahindra Bolero: भारत में महिंद्रा बोलेरो की देहात इलाके में काफी डिमांड है, अब तो शहरों में भी लोग मॉडिफाई करवा चलाते हैं। अब Mahindra Bolero  को कम कीमत पर खरीदने का मौका है। ये सेकंड हैंड कार बाजार में चार से छह लाख तक आसानी से मिल जाती है। इस एसयूवी में सात लोग तक बड़ी आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं।

    बड़ा बूटस्पेस और 16 की माइलेज

    कंपनी की ये एसयूवी काफी मजबूत प्लेटफॉर्म पर बनी हुई है और इसमें केबिन और बूट स्पेस काफी ज्यादा है। Mahindra Bolero में 1493 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन मिलता है, जो तेज स्पीड जनरेट करता है। इस कार में 74.96bhp की पावर और 210Nm का पीक टॉर्क पैदा होता है, जो हाई माइलेज देता है। इतना ही नहीं पूरी फैमिली का सामान रखने के लिए समें 370 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी इसमें 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा करती है।

    ये भी पढ़ें: Ola और Ather के इन EV scooters के दीवाने हैं लोग, इनमें फीचर्स ही कुछ ऐसे, जानें कीमत

    ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

    यहां मिलेगी कम कीमत पर ये एसयूवी

    वैसे तो नई Mahindra Bolero शुरुआती कीमत 9.90 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये तक मिलती है। लेकिन ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों की वेबसाइट पर ये सस्ते में मिल रही है। Olx वेबसाइट विजिट पर इसका 2012 मॉडल महज 3.60 लाख रुपये में मिल रहा है, ये केवल 1,33,000 किलोमीटर तक चला हुआ है। इसी तरह Olx वेबसाइट पर ही 2012 मॉडल जो 1,65,000 किलोमीटर तक चला है 3.65 लाख रुपये की कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: Ola और Ather के इन EV scooters के दीवाने हैं लोग, इनमें फीचर्स ही कुछ ऐसे, जानें कीमत

    ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts