spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mahindra Electric Auto: महिंद्रा ने लाॅन्च किया 50KM प्रति घंटे की रफ्तार वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जानिए कीमत

Mahindra Zor Grand Cargo electric three-wheeler: भारतीय ऑटो सेक्टर में महिंद्रा कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जिसके बहुत से वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। अभी हाल ही में महिंद्रा ने एक नया थ्री-व्हीलर कार्गो लॉन्च किया है। कार और बाइक के बाद अब महिंद्रा कम्पनी के थ्री-व्हीलर्स भी बाजार में आ रहे है। महिंद्रा ने जिस कार्गो को बाजार में उतारा है उसे कंपनी ने महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक (Mahindra Zor Grand Cargo electric three-wheeler) नाम दिया है। महिंद्रा के इस कार्गो की कीमत की बात की जाये तो कंपनी ने 3.60 लाख रुपये इसकी शुरुआती कीमत बताई है।

आपको बता दे अभी तक महिंद्रा ने पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों पर ही फोकस किया हुआ था लेकिन अब कम्पनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने की ओर भी अपना कदम बढ़ा लिया है। महिंद्रा कार्गो के अलावा भी महिंद्रा कंपनी ने इससे पहले 5 इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च की है।  

महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में 10.24kWh लिथियम-आयन बैटरी

महिंद्रा की नयी थ्री-व्हीलर कार्गो महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक में 10.24kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गयी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में  50Nm टॉर्क के साथ ‘बेस्ट-इन-इंडस्ट्री’ 12kW का इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है। इस थ्री-व्हीलर्स के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी को एक बार पूरी  तरह से चार्ज करने पर 100 किमी तक की रेंज प्राप्त कर सकते है। इसकी बैटरी 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है।  

कीमत और टॉप स्पीड

अगर टॉप स्पीड की बात की जाये तो महिंद्रा का ये नया व्हीलर्स 50 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकता है। कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, महिंद्रा की इस कार्गो की कीमत बेंगलुरु में 3.60 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बयान में कहा कि महिंद्रा को कई लॉजिस्टिक्स कंपनियों- मजेंटा ईवी सॉल्यूशंस, ईवीनाउ, येलो ईवी और जिंगो के साथ समझौते के तहत पहले से इस वाहन की 12,000 से ज्यादा की बुकिंग है।  

Mahindra Electric launches all-new Zor Grand three-wheeler at Rs 360,000; targets last-mile cargo delivery operators; 100km range on a single charge; claims the Zor Grand already has 15,000 bookings from leading logistics companies in India https://t.co/Tgt0xLtFpu pic.twitter.com/buW8pTx1od

— Autocar Professional (@autocarpro) August 30, 2022

फीचर्स 

महिंद्रा के इस कार्गो में फीचर्स भी कम्पनी ने बहुत ही शानदार दिए है। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जीपीएस, ऑफबोर्ड चार्जर, केबिन लाइट, मोबाइल होल्डर, लॉक करने योग्य ग्लव बॉक्स, रिवर्स बजर, स्पेयर व्हील प्रोविजन, हैजर्ड इंडिकेटर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए है। इसके फीचर्स के बारे में कंपनी ने  दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक कार्गो 5 सालों में  एक डीजल कार्गो के मुकाबले लगभग 6 लाख रुपये की बचत करेगा। वहीं, अगर इसकी तुलना सीएनजी थ्री-व्हीलर्स से करे तो ये  5 साल में लगभग  3 लाख रुपये बचा कर दे सकती है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts