spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mahindra Electric SUV: ग्राहकों का इंतजार हुआ खत्म, कंपनी ने शुरू की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग, जानें कीमत

    Mahindra XUV400 EV: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रख चुकी है और अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने पिछले साल 2022 में पेश किया था। महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV400 EV) एसयूवी को नए साल में लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 15.99 लाख रुपये है। इस एसयूवी को कंपनी ने दो वेरिएंट ईसी और ईएल में पेश किया है। वहीं, महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 18.99 लाख रुपये है। इसके अलावा ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी 5,000 रुपये में बुकिंग करा सकते हैं। आपको बता दें, महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी कंपनी मार्च 2023 से शुरू कर सकती है। 

    बैटरी और चार्जिंग

    महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV400 EV) एसयूवी के दोनों वेरिएंट में बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है। एक्सयूवी400 के ईसी (EC) वेरिएंट में 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें 3.3 kW चार्जिंग ऑप्शन और 7.2 kW चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा हाई-स्पेक ईएल (EL) वेरिएंट में 39.4 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें 7.2 kW चार्जिंग ऑप्शन मिलेगा। 

    महिंद्रा एक्सयूवी400 होगी छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी 

     
    भारतीय बाजार (Indian Market) में इस समय महिंद्रा एक्सयूवी400 छोटी इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV400 EV) एसयूवी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये सबसे ज्यादा रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। टॉप स्पेक ईएल वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 456 किमी और ईसी वेरिएंट 375 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकता है। इसके अलावा दोनों वेरिएंट 150 पीएस की पावर और  310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं और मात्र 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेते हैं। महिंद्रा की छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी में मोड- फन, फास्ट और फीयरलेस जैसे तीन ड्राविंग मोड़ दिए गए हैं। 

    टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर  

    महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक  (Mahindra XUV400 EV)  एसयूवी भारतीय बाजार में कीमत और रेंज के मामले में टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) को टक्कर दे सकती है। हालांकि टाटा नेक्सन में एक्सयूवी400 की तुलना में ज्यादा वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी शुरूआती कीमत 14.99 लाख रुपये है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts