spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mahindra Thar Earth: आ गई 5 डोर वाली वो थार, जिसका था लोगों को इंतजार, यहां जान लें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Mahindra Thar Earth: महिंद्रा थार का नाम बिकता है, इस मॉडल की लंबी वेटिंग है, बावजूद इसके थार के दीवाने लाइन लगाकर इसे खरीद रहे हैं। अब कंपनी ने थार का 5 डोर एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Mahindra Thar Earth नाम दिया है। इस नए एडिशन की शुरुआती कीमत 15.4 लाख रुपये है। ये नई एसयूवी केवल 4×4 मॉडल में ही मिलेगी। कार के इंजन पावर में तो कोई चेंज नहीं है, इसके फ्रंट और रियर सीट के साथ लुक्स में कई चेंज किए गए हैं।

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन

Mahindra Thar Earth 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह धाकड़ इंजन पहाड़, पानी और मिट्टी पर 152 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गयाह । इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। नई थार में 2.2-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन है। यह इंजन 132hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। थार के इस स्पेशल एडिशन में आगे और पीछे के लिए कस्टमाइज़्ड  फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, 7D फ्लोर मैट और एक आरामदायक किट सहित कई एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Mahindra Thar Earth  के रियर फेंडर पर डुन/डेजर्ट इंस्पायर्ड डिकेल्स और ग्राफिक्स दिए गए हैं। नई थार में स्टीयरिंग व्हील, कपहोल्डर्स और मैट पेंट मिलेगा। इसमें हिल होल्ड असिस्ट, छह एयरबैग और सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। कार में अलॉय व्हील मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts