spot_img
Wednesday, March 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Honda Stylo 160 neo-retro: होंडा के पेट्रोल स्कूटर की टू व्हीलर मार्केट में हाई डिमांड रहती है। कंपनी अब अपने नए स्कूटर को इंडिया में लॉन्च करने वाला है। दरसअल, होंडा ने भारत में स्टाइलो 160 नियो-रेट्रो के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है। जिसके बाद स्कूटर लवर्स की धड़कनें बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यह स्कूटर होंडा एक्टिवा से एक कदम आगे होगा। यह हाई स्पीड स्कूटर होगा, जो पांच सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेगा। स्कूटर में हेक्सागोनल एलईडी हेडलैंप और राउंड रियर-व्यू मिरर दिए गए हैं।

6 कलर ऑप्शन मिलेंगे

Honda Stylo 160 में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह स्कूटर नए डुअल टोन कलर में मिलेगा। इसमें C-साइज एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। यह नुकीले एलईडी टेल लैंप और आरामदायक सीट और एक मजबूत ग्रैब रेल में आएगा। इसमें 6 कलर ऑप्शन में मिलेंगे। स्कूटर में रॉयल ग्रीन, रॉयल मैट व्हाइट, रॉयल मैट ब्लैक, ग्लैम रेड जैसे धाकड़ कलर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल

Honda Stylo 160 में फ्रंट फोर्क्स और ग्रैब रेल्स ब्लैक फिनिश मिलेगी। यह स्कूटर सिंपल हैंडलबार और आरामदायक चौड़ी सीट के साथ आएगा। स्कूटर में नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म मिलेगा। इसमें स्कूटर के रियर में सिंगल सस्पेंशन के साथ स्विंग आर्म दिया गया है। स्कूटर का वजन 118 किलोग्राम (ABS) / 115 किलोग्राम (CBS) है। जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 151 मिमी है। अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम  मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts