spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mahindra Thar: महिंद्रा की इस एसयूवी को खरीदने वालों को लगा बड़ा झटका, कंपनी ने कईं माॅडल पर बढ़ाए दाम

    Mahindra Thar:  भारत में कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा ने आपने सबसे पॉपुलर मॉडल Mahindra Thar की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी है। Mahindra Thar को पसंद करने वालों को इस त्यौहारी सीजन बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें एक साल में महिंद्रा ने अपनी इस कार की कीमत तीसरी बार बढ़ाई है,लेकिन कंपनी ने अभी कीमत बढ़ाने को लेकर कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। 

    क्या होगी अब Mahindra Thar की कीमत ?

    महिंद्रा ने अपने पॉपुलर मॉडल Mahindra Thar की कीमत में 29,00 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
    अब Mahindra Thar के पेट्रोल वेरिएंट की नई कीमत 13.59 लाख रुपये से लगाकर 15.82 लाख रुपये तक हो गयी है।
    महिंद्रा के Mahindra Thar के Diesel variant की कीमत अब 3.96 लाख रुपये से शुरू होकर 24.95 लाख रुपये तक है।
    साल 2022 में ही कंपनी ने इस कार की कीमत अब तीसरी बार बढ़ाई है।
    जनवरी और अप्रैल में भी कंपनी ने इस कार कीमत बढ़ाई थी।  
    Mahindra Thar को भारत में पेट्रोल-डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 

    पावर और इंजन 
     Mahindra Thar एसयूवी कार के इंजन की बात करें तो इस कार में कम्पनी ने 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है और इसके साथ ही इस कार में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड एमटी और 4X4 की कैपेसिटी के साथ ही 6-स्पीड एटी भी शामिल है। इससे पहले कम्पनी ने Mahindra Thar एसयूवी कार को न-पीक लोगो के साथ अपडेट किया था। वहीं ,लोगो अपडेट के साथ ही कम्पनी ने इस कार में कुछ इंटरनल चेंजेस भी किए थे और साथ ही इसे नए कलर ऑप्शन में भी पेश किया था। 

    महिंद्रा थार के कलर 
    महिंद्रा कंपनी ने इस कार के दो कलर को बंद कर दिया है ,जिसमे रॉकी बेज और मिस्टिक कॉपर शामिल है। वर्तमान में कंपनी ने Mahindra Thar को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है,जिसमे नेपोली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे, एक्वा मरीन और रेड रेज कलर शामिल है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts