Mahindra XUV400: भारत की ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने XUV400 का टीजर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि आप एक्सयूवी 400 को महिंद्रा के नए लोगो के साथ देख सकते हैं। यह एक इलेक्ट्रिक कार है जो 8 सितंबर को रिवील होने वाली है। उन्होंने कहा कि, “महिंद्रा की इस कार की काफी दिन से चर्चा हो रही थी और आखिरकार महिंद्रा ने अब इस कार से पर्दा उठाने का फैसला कर लिया है।” आपको बता दें महिंद्रा ने अभी हाल ही अपनी दो कार लॉन्च की है जिसमे स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) और स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) शामिल थी।
XUV300 प्लेटफॉर्म पर बेस XUV400
वहीं, महिंद्रा की एक्सयूवी 400 को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे है कि महिंद्रा की ये कार XUV300 प्लेटफॉर्म पर बेस है। इसके अलावा जून माह में आयी रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस गाडी की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है और आपको बता दें इस कार की लंबाई 4.2 मीटर हो सकती है। ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि इस कार पर आपको सब्सिडी का लाभ भी मिल सकता है।
Today is a very auspicious day, so delighted to announce another curtain-raiser coming your way soon… pic.twitter.com/g0XG0wP3t0
— anand mahindra (@anandmahindra) August 31, 2022
फीचर्स में किया गया बदलाव
महिंद्रा की इस कार का डिजाइन XUV300 से एकदम अलग बताया जा रहा है और इस कार में नए डिडाइन वाला टेलगेट और बंपर डिजाइन भी लगाया गया है। वहीं , इसके टेललैंप का डिजाइन भी पूरी तरह से बदल दिया है। इस कार में नई हेडलाइंस, क्लोज्ड फ्रंट ग्रील और अलॉय व्हील्स भी लगाए गए है। महिंद्रा की इस XUV400 कार में 2 बैटरी पैक ऑप्शन भी मिलेंगे और इसके साथ ही इस कार में 350वी और 380वी का पावरट्रेन भी आपको मिल सकता है। महिंद्रा की XUV400 कार कि बैटरी एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 300-350 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। बताया जा रहा है कि महिंद्रा की इस कार का मुकाबला टाटा की इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन से होने वाला है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें