spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Alto K10: इंतज़ार हुआ खत्म…लाॅन्च हुई शानदार ऑल्टो K10, जानिए कितनी है कीमत

Maruti Alto K10 launch: लंबे इंतज़ार के बाद जापानी मोटरगाडी एवं मोटरसाईकिल निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने गुरुवार को पावरफुल इंजन के साथ अपनी न्यू ऑल्टो कार All New Maruti Alto K10 Price को भारतीय बाज़ार में लाॅन्च कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपनी इस नई नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो के10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये रखी है और इसी के मद्देनज़र इसकी बंपर बुकिंग शुरू भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि आने वाले भारतीय त्यौहारों के सीज़न पर इस शानदार कार की बुकिंग शुरू की जाएगी। 

24.39 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

मारुति सुजुकी का दावा है कि नई ऑल्टो के10 मैनुअल वर्जन में 24.39 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। वहीं, एएमटी गियरबॉक्स के साथ यह 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी । नई ऑल्टो K10 में आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

फीचर्स हैं शानदार 

नई जनरेशन की ऑल्टो K10 को “देश में हैचबैक सेगमेंट को फिर से परिभाषित करने के साथ डिजाइन और डेवल्प किया है। यह हल्के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर डेवेलप की गई है। मारुति नई ऑल्टो को दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। इनमें 796 सीसी इंजन के साथ नया K10C 1.0-लीटर ड्यूल-जेट यूनिट भी शामिल है। आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki S Presso में नया K10C 1.0-लीटर ड्यूल-जेट यूनिट मिलता है।

The ‘value-packed’ all-new Maruti Alto K10 delivers 24.9kmpl of mileage.

Catch the live and latest updates from the launch of the 2022 @Maruti_Corp #AltoK10 here: https://t.co/NlblJYzY4o pic.twitter.com/z9qr9QXhGW

— HT Auto (@HTAutotweets) August 18, 2022

ये नई ऑल्टो का 796 सीसी पेट्रोल इंजन 48 hp का पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, नए इंजन में 67 bhp और 89 Nm का पावर आउटपुट मिल सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा और हो सकता है कि मारुति इसमें AGS या AMT यूनिट भी शामिल कर दे। इसके अलावा ऑल्टो का नया CNG वर्जन भी ग्राहकों को देखने को मिल सकता है।

 

 

अगर है आप भी गाड़ियों के शौकीन तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े  | 👇 👇

Also Read: Automatic Transmission Cars: अब ड्राइवर सिर्फ गाड़ी चलाने पर दें ध्यान, गियर बदलने की जिम्मेदारी Paddle Shifters पर छोड़िए

Also Read: MG Hector New SUV: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही एमजी हेक्टर की नई आलीशान एसयूवी, जानिए फीचर्स

Also Read: लाॅन्च हुआ दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला Electric Auto, 50 डिग्री तापमान का भी नहीं होगा असर

Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश

Also Read: फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts