spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Maruti Brezza SUV: मारुति की इस एसयूवी कार ने बिक्री में तोड़ा इन गाड़ियों का रिकॉर्ड, कीमत भी बहुत कम

    Maruti Brezza SUV: भारत में पिछले महीने सितंबर में एसयूवी कारों की जम कर बिक्री हुई है ,जिसमें मारुति की एसयूवी ब्रेजा की सबसे अधिक बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की सितंबर 2022 में 15,445 यूनिट की बिक्री हुई है ,जबकि पिछले साल सितंबर 2021 में इस एसयूवी ब्रेजा की 1,874 यूनिट की ही बिक्री हुई थी। 

    दूसरे और तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा
    सितंबर महीने में दूसरे नंबर पर बिक्री में टाटा की नेक्सन एसयूवी कार रही ,जिसकी 14,518 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल 2021 में टाटा की नेक्सन एसयूवी की  9,211 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। तीसरे नंबर पर सितंबर 2022 में हुंडई की क्रेटा एसयूवी कार रही ,जिसकी 
    12,866 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं ,पिछले साल इस एसयूवी की केवल 8,193 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। 

    Maruti Brezza SUV ने ग्राहकों को खूब लुभाया 
    मारुति की ये Maruti Brezza SUV कार जुलाई 2022 में लॉन्च की गयी थी ,ब्रेजा एसयूवी का ये फेसलिफ्ट वर्जन था। मारुति की इस कार को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अभी तक मारुति कंपनी को इस ब्रेजा एसयूवी फेसलिफ्ट वर्जन की 1 लाख से भी अधिक बुकिंग हो चुकी है। मारुति की इस ब्रेजा एसयूवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये तक है 

    ब्रेजा एसयूवी की इंजन और फीचर्स 
    मारुति की इस ब्रेजा एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है ,जो 103 पीएस पावर और 137 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है। मारुति की ये ब्रेजा एसयूवी 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इस ब्रेजा एसयूवी फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और हेड-अप-डिस्प्ले जैसे कई नई फीचर्स भी दिए है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts