spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    आज तक नहीं निकला Maruti की इस कार का तोड़, कंपनी ने नहीं बेची तो मालिक के घर तक पहुंच गए लोग

    Maruti Brezza: मारुति सुजुकी इंडियन मार्केट के हिसाब से सस्ती, पांच से सात सीटर और हाई माइलेज वाली कार बनाती है। कंपनी की एक कार ऐसी है जिसने एसयूवी सेगमेंट में नई क्रांति लाई थी। मारुति की कार के बाद ही अन्य कंपनियों का इस सेगमेंट में इतनी डिमांड होने की बात पर नजर गई थी। पहले मारुति अपनी इस एसयूवी का केवल डीजल वर्जन बेचती थी लेकिन बढ़ती मांग को लेकर अब इसका पेट्रोल यहां तक की सीएनजी वर्जन भी आता है।

    ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

    बोल्ड लुक और एडवांस फीचर्स

    एक बार कंपनी ने बीच में कुछ माह इस कार की सेल बंद कर दी गई थी तो इंडियन कार डीलर सुजुकी के इंडिया ऑफिस में इस कार की फिर से सेल खोलने को लेकर ज्ञापन तक देकर आए थे। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Brezza की। यह कंपनी की सबसे हाई सेल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसके इंटीरियर में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें डुअल कलर भी ऑप्शन है। यह कार शुरुआती कीमत 9.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

    ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

    पांच सीटर कार में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

    Maruti Brezza का टॉप मॉडल 16.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। यह कार सीएनजी पर 25.51 kmpl की माइलेज देती है। इसमें फिलहाल चार ट्रिम आते हैं। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) मिलता है, जो कार को हादसों से बचाने में मददगार है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन आते हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता और 5 सीट मिलती हैं।

    ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts