Maruti Suzuki: साल 2022 में बिक्री के हिसाब से कार बाजार बहुत ही बढ़िया रहा ,कुछ कंपनियों की गाड़ियों की कीमत बढ़ी भी थी ,जिससे ग्राहकों को कुछ मॉडल्स के लिए ज्यादा कीमत देने पड़ी। साल 2021 में लॉन्च हुई कारों पर कंपनियां कई बार कीमत बढ़ा चुकी है। अब अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे है तो आपको सेकंड हेंड कार बहुत ही कम कीमत में मिल जाएगी। ये सेकंड हेंड कार आपको एक लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगी। ये कार मारुति की सेकंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट ट्रू वेल्यू पर देखि गयी है।
Maruti Wagon R LXI
सेकंड हैंड कार की लिस्ट में Maruti Wagon R LXI पहले नंबर पर है ,जिसकी वेबसितव पर कीमत 75000 रुपये हैं। मारुति की ये कार गाजियाबाद में मिल रही है और इस कार का रजिस्ट्रेशन भी गाजियाबाद का ही है। Maruti Wagon R LXI कार का मॉडल साल 2008 का है और अभी तक 88161 किलोमीटर ही चली है।
Maruti Alto LX
Maruti Alto LX मॉडल भी सेकंड हैंड मिल रहा है ,इसकी कीमत 76000 रुपये हैं और हरिद्वार में बिक रही है। इस कार का रजिस्ट्रेशन भी हरिद्वार का ही है और मॉडल साल 2009 का है। मारुति की ये कार अभी तक 80439 किलोमीटर ही चली हुई है।
Maruti Alto STD
Maruti Alto STD सेकंड हैंड कार के लिए वेबसाइट पर कीमत 80000 रुपये हैं। मारुति की ये सेकंड कार शिमला में बिक रही है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी शिमला का ही है। Maruti Alto STD का साल 2009 का ये मॉडल अभी 85283 किलोमीटर ही चला हुआ है।
Maruti Alto LXI
Maruti Alto LXI सेकंड हैंड कार के लिए वेबसाइट पर कीमत 85000 रुपये हैं। ये मॉडल कोलकाता में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसका रजिस्ट्रेशन भी वहीं का है। साल 2010 का ये मॉडल अभी तक 56702 किलोमीटर ही चला हुआ है।