spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Maruti Suzuki Cars: मारुति की इन कारों की हो रही है ताबड़तोड़ बुकिंग, जानिये क्या है कीमत?

    Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय ऑटो बाजार में अपने कई मॉडल पेश किये है जिनमें कंपनी ने इस साल बलेनो, नई ब्रेजा, नई ऑल्टो के10 और नई सेलेरियो जैसे मॉडल लॉन्च किये है। इसके अलावा कंपनी 2023 में बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर (Maruti Suzuki Baleno) और 5-डोर जिम्नी भी लॉन्च करेगी। अब कंपनी जल्द ही अपनी नई ग्रैंड विटारा एसयूवी कार की कीमतों को भी निर्धारित कर देगी। मारुति सुजुकी का इस साल बाजार में एक फिर से अपनी खोई हुई हिस्सेदारी को हासिल करने का लक्ष्य है। आपको बता दें मारुति की बाजार में हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से कम होकर 40 प्रतिशत ही रह गयी थी। हालाँकि अभी मारुति के कई नए मॉडल बाजार में आ चुके है जिसे एक बार फिर ग्राहकों का अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। 

    ब्रेजा और विटारा की बुकिंग 

    मारुति की ब्रेजा और विटारा कार को ग्राहकों ने शानदार रेस्पोंस दिया है।
    ब्रेजा और विटारा की अभी कंपनी में लगभग  25,000 करोड़ रुपये की बुकिंग बकाया है। 
    मारुति की थ्री-रो UVs की एर्टिगा और XL6 शामिल है।
    इन दोनों मॉडलों की भी कंपनी के पास अभी लगभग 1 लाख बुकिंग पेंडिंग हैं।
    कुल मिलकर  Ertiga, XL6, Brezza और Grand Vitara मॉडलों की  2.4 लाख से अधिक बुकिंग हो चुकी है।

    ग्रैंड विटारा की कीमत निर्धारित 
    मारुति सुजुकी कम्पनी की  नयी ब्रेजा कार की अब तक 45,000 यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है। वहीं, मारुति ग्रैंड विटारा की बुकिंग तो हो हुई है लेकिन कंपनी ने अभी इसकी एक भी यूनिट्स की डिलीवरी  शुरू नहीं की है। नवरात्री शुरू होते ही मारुति ग्रैंड विटारा की कीमतों  की घोषणा कर इसकी डिलीवरी का भी ऐलान करेगी। कंपनी ने  बताया है कि सबसे ज्यादा बुकिंग हाई वेरिएंट की हुई हैं। मारुति के नए मॉडलों की बढ़ती मांग को देखते हुए एसयूवी कारों  की बिक्री दोगुनी हो जाएगी ,जिसमे लगभग इस साल मारुति सुजुकी की 3 लाख यूनिट्स की बिक्री हो जाएगी।

    और पढ़िए  –

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts