spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस नई कार की बुकिंग शुरू, जानें कहां और कैसे मिलेगी जल्दी डिलीवरी

Maruti Suzuki Epic New Swift Pre-Booking: मारुती सुजुकी अपनी मोस्ट अवेटेड कार लेकर आया है। इस कार का नाम है Epic New Swift, अब इस कार की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। यह न्यू कंपनी की फोर्थ जनरेशन कार है, जिसमें 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा का माइलेज मिलेगा। आप इसे महज 11000 रुपये देकर ऑन लाइन या कार की डीलरशिप पर कहीं भी बुक कर सकते हैं। जल्दी डिलीवरी लेने के लिए इसे आज ही बुक करिए। बड़ी संख्या में इसकी बुकिंग होने लगी है।

नया Z-सीरीज इंजन  मिलेगा

जानकारी के अनुसार इस धाकड़ नई Swift में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह कंपनी का नया Z-सीरीज इंजन है, जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है, जो कार का एडिशन पावर देगी। यह इंजन कार में तेज स्पीड के साथ हाई माइलेज निकालने में मदद करता है। नई कार के फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया गया है, इसमें स्पोर्टी लुक मिलता है, जो कार को यंगस्टर्स की पहली पंसद बनाएगा।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

हाई क्लास इंटीरियर मिलेगा

Maruti Suzuki Epic New Swift की लॉन्च  और डिलीवरी डेट के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन अनुमान है कि जल्द यह सड़क पर नजर आएगा। यह हैचबैग केटेगरी की कार है, जिसमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल कंसोल मिलता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts