Cng cars under 8 lakhs: मिडिल क्लास फैमिली को 10 लाख से कम कीमत वाली गाड़ी चाहिए। लोग सीएनजी इंजन वाली कम रनिंग कॉस्ट की कार तलाशते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको मिड सेगमेंट की दो हैचबैक गाड़ियों के बारे में बताते हैं। यह दोनों एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं।
Maruti Swift 2024
इमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, हाल ही में इसका नया अपटेड मॉडल पेश किया गया है। कार का बेस मॉडल 6.49 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। इसमें सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह कार 6 वेरिएंट में आती है। कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह काई माइलेज कार है, इसमें रियर सीट पर एसी वेंट और टचस्क्रीन सिस्टम का भी ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
Hyundai Exter
कार में 1.2-लीटर का इंजन है, जो शुरुआती कीमत 7.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। सड़क पर यह कार 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क देती है। सीएनजी इंजन पर यह कार 10 लाख रुपये में आती है। कार के टॉप वेरिएंट में कंपनी डैशकैम और 360 डिग्री कैमरा भी ऑफर करती है। यह कार पांच ट्रिम में आती है। यह बिग साइज हाई स्पीड कार है, इसमें डैशिंग ग्रिल दी गई है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद