spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mercedes EQS 580: भारत में बनाई गई मर्सिडीज़ की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में पहुंचेगे दिल्ली से श्रीनगर

    Mercedes-Benz EQS 580: मर्सिडीज नाम सुनते ही हमारे माइंड में एक लग्जरी कार कि छवि घूमने लगती है। मर्सिडीज (Mercedes-Benz) भारत में असेम्बल की गयी पहली लग्जरी कार है जो अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric car) लॉन्च करने वाली है। मर्सिडीज ने मर्सिडीज ईक्यूएस 580 (Mercedes EQS 580) नाम का इलेक्ट्रिक मॉडल बनाया है। जिसे कंपनी 30 को लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें  भारत में अभी तक मर्सिडीज की कार विदेशों से आयत की जाती थी। अब भारत में स्थानीय रूप असेंबल होने के कारण मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार की कीमत विदेशों से आयत होने वाली कारों के मुकाबले काफी कम होगी। 

    होंगे लग्जरी फीचर्स
    मर्सिडीज की इस मर्सिडीज EQS 580 इलेक्ट्रिक सेडान कार में मर्सिडीज की अन्य सेगमेंट कार की तरह की तरह ही लग्जरी फीचर्स होंगे। देखने में मर्सिडीज की ये इलेक्ट्रिक कार EQS 580 एएमजी मर्सिडीज के पेट्रोल वर्जन के जैसे ही दिख रही है। हालाँकि, कंपनी ने इस कार में कुछ स्पेशल फीचर्स दिए है। 

    डिजाइन और लुक्स 
    मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन में फ्रंट में एक बंद और ब्लैक-आउट ग्रिल दिया गया है जिससे एकदम पता चलता है कि ये इलेक्ट्रिक कार है। मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक कार (Mercedes EQS 580)  में शार्प एलईडी हेडलैंप यूनिट दिए गए है जो इस कार को एक स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके अलावा इस कार में फ्रेमलेस दरवाजे, फ्लश डोर हैंडल और 19 इंच के अलॉय व्हील इसे बहुत ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते है। 

    770 किमी होगी रेंज

    मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक कार EQS 580 में डुअल-मोटर सेट-अप दिया गया है।
    इस कार के दोनों एक्सल पर एक-एक मोटर लगी हुई है।
    कार में लगे पावरट्रेन 516 bhp और 856 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और इसके पावरट्रेन ko4Matic ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा है।
    इलेक्ट्रिक कार में 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक भी दिया गया है। 
    बैटरी के बारे में कम्पनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज पर 770 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।  

    😮Quad Steer on the Mercedes EQS 580
    Deep dive by @klwtts coming soon! pic.twitter.com/Mw2kDclv0t

    — Tesla Raj (@tesla_raj) March 23, 2022

    मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कार की कीमत
    मर्सिडीज की ओर से अभी इस EQS 580 इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में कुछ खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी 30 सितंबर 2022 को इस कार की कीमत का खुलासा कर सकती है। मर्सिडीज कि इस कार मुकाबला ऑडी ई-ट्रॉन जीटी, पोर्शे टेक्कन जैसी कारों से हो सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts