spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    MG का बड़ा ‘खेला’, ले आया यह दो नई कार, अब Maruti और Tata की बढ़ी धड़कनें

    MG Excelor EV: बाजार में इन दिनों ईवी गाड़ियों का क्रेज है। बाजार में एमजी मोटर्स सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक mg comet को ऑफर करता है। वहीं, टाटा की बाजार में कई ईवी गाड़ियां हैं। ईवी कारों में कम कीमत और एक बार चार्ज होने पर ज्यादा से ज्यादा रेंज लागों की पहली पसंद हैं। अब एमजी मोटर्स ने दो नई कार लॉन्च करने की योजना बनाई है। दोनों काई क्लास गाड़ियां हैं, जिनमें एलीट कार एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

    400 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज

    जानकारी के अनुसार MG Motor अपनी दो नई गाड़ियों को भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च करेगा। पहली कार होगी MG Excelor EV, जिसमें दो बैटरी पैक मिलेंगे। यह कार सिंगल चार्ज पर करीब 400 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। यह फुल इंटरनेअ कार होगी, जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। कार में बड़े टायर साइज और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह हाई स्पीड कार सेफ्टी के लिए छह एयरबैग के साथ आएगी। इससे पहले बाजार में कंपनी की Comet EV और SUV ZS EV मिलती हैं।

    MG Gloster Facelift

    यह कार कंपनी ने साल 2020 में लॉन्च की थी। अब इसका नया अपडेट वर्जन लॉन्च होने वाला है। नई कार के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए थे। इसकी फ्रंट लाइट को बदला गया है। इसकी हेडलाइट और टेललाइट के डिजाइन को बदला गया हैँ। इसे पूरी तरह GenZ लुक देने का प्रयास किया गया है। कंपनी ने इसके पावरट्रेन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। यह कार 161bhp की अधिकतम पावर और 375Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

    ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts