MG Hector facelift 2023: मिड-साइज एसयूवी (Mid-Size SUV) सेगमेंट कारों की भारतीय बाजार में बहुत मांग है। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई और एमजी आपस में एक दूसरे को टक्कर देती है। एमजी हेक्टर (MG Hector) एक मिड साइज एसयूवी सेगेमेंट कार है, जिसकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है। एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में हेक्टर की 1 लाख वीं यूनिट्स रोल आउट करने की उपलब्धि अपने नाम की है। एमजी हेक्टर के आगे स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी700, हुंडई अलकाज़ार और टाटा हेर्रिएर बिक्री के मामले में थोड़ी पीछे है। एमजी अपनी इस मिड साइज एसयूवी को अब नए अवतार में लॉन्च करने वाली है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी की तस्वीरें लीक हो गयी है।
एमजी हेक्टर 2023 की तस्वीरें हुई लीक
एमजी कंपनी की एमजी हेक्टर 2023 (MG Hector 2023) लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गयी है। इस एसयूवी का वीडियो फ्यूल इंजेक्टेड यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है। हालांकि कुछ समय बाद ही वीडियो को चैनल से हटा दिया गया है। कंपनी ने नई हेक्टर के लुक और फीचर्स में कुछ बदलाव किये हैं। नई हेक्टर फेसलिफ्ट में 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है, जो मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा।
मिलेगा ADAS फीचर
एमजी की नई हेक्टर 3 (New MG Hector) में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें इसके डैशबोर्ड पर एक नया स्टार्ट/स्टॉप बटन, नया इंफोटेनमेंट ड्राइवर डिस्प्ले, नए एसी वेंट, गियर लीवर के बगल में बेंटिलेटेड सीट बटन, 360 कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ओपन/क्लोज सनरूफ, स्विच ऑन/ऑफ क्लाइमेट कंट्रोल, व्हीकल स्टार्ट, डोर लॉक जैसे कई रिमोट फंक्शन भी दिए गए हैं। वहीं, नई हेक्टर में सबसे खास फीचर्स एडीएएस (ADAS) भी दिया गया है, जो टॉप-स्पेक वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।
कैसा होगा नई एमजी का लुक
नई एमजी हेक्टर (New MG Hector) के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें ज्यादा बड़ा और डायमंड मेश ग्रिल दिया है, जो रोड प्रजेंस को स्ट्रांग बनता है। वहीं, इसमें टॉप-माउंटेड एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, तो हेडलैम्प्स और फॉग लैंप्स के लिए ये कॉमन हाउसिंग है। इसके अलावा इस एसयूवी की साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले की तरह ही है और इसमें इंजन भी पहले के जैसा ही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा।