spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mukesh Ambani के पास हैं यह धांसू Luxury Cars, एक झलक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने, जानें कीमत

Mukesh Ambani Luxury Cars: मुकेश अंबानी जो भी करते हैं वह नेक्स्ट लेवल होता है। इसी तरह उनकी कार कलेक्शन भी जबरदस्त है। हाल ही में उन्होंने तीन 3 नई लग्जरी कार खरीदी हैं, जिन्हें उनके बेटे अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग में देखा गया। अक्सर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी समेत उनके परिवार के सदस्य लग्जरी कारों में आते-जाते दिखते हैं। आइए आपको अंबानी की नई हाई क्लास एलीट कारों के बारे में बताते हैं।

Ferrari Purosangue

फेरारी की यह एसयूवी कार है, जो बाजार में 10 करोड़ रुपये में ऑफर की जाती है। इसमें 6.5 लीटर का इंजन है, जो हाई पावर जनरेट करता है। इसमें 715 बीएचपी की मैक्सिमम पावर मिलता है। यह कार स्पीड 310 kmph की टॉप स्पीड बड़ी आसानी से निकाल लेती है। कार में 8-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। लिस्ट में दूसरी कार है Bentley Bentayga. इस कार रकी कीमत 7 करोड़ रुपये है। इसमें 4.0 लीटर का V8 ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Land Rover Range Rover

इस कार की कीमत 5 करोड़ रुपये है। इसमें 4.4 लीटर का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह इंजन सड़क पर 523 एचपी की मैक्सिमम पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। जिससे यह कार हाईँ स्पीड देती है। यह कार महज 4.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts