spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Maruti की इस कार को क्रैश टेस्ट में सबसे अधिक रेटिंग, ‘अब मम्मी कह रही है ये ही लेनी है…’

    Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी की गाड़ियों को सेफ्टी के लिहाज से मार्केट में कमजोर माना जाता है, जिससे अक्सर लोग इसे कम नंबर देते हैं। लेकिन अब कंपनी की स्विफ्ट लोगों की ये धारणा भी खत्म करने आ गई है। दरअसल हाल ही में कंपनी की न्यू जनरेशन Swift का जापान में मिली क्रैश टेस्ट हुआ। जिसे 4 स्टार NCAP रेटिंग मिली है। ये अब तक की इस मॉडल को सबसे ऊंची रेटिंग है। खास बात ये है कि अगले महीने ये कार भारत में लॉन्च होने वाली है।

    हादसे से पहले करेगी अलर्ट

    जानकारी के अनुसार नई सुजुकी स्विफ्ट भारत में को क्रैश टेस्ट रेटिंग में कुल 197 अंकों में से 117.80 अंक दिए हैं। जो जबरदस्त हैं, इसे बच्चों, एडल्ट, ड्राइवर हर लिहाज से सेफ पाया गया। बता दें ये कार सीएनजी मॉडल में भी आती है और कंपनी जल्द ही इसका ईवी वर्जन लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार कार में ADAS फीचर्स है, जो सड़क पर आसपास कार और अन्य वाहन के होने पर ऑडियो और वीडियो अलर्ट करता है।

    ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

    ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

    अलग-अलग मोर्चे पर बेस्ट निकली कार

    Maruti Suzuki Swift ने साइड कोलिशन टेस्ट (ड्राइवर की सीट), नेक इंजरी प्रोटेक्शन रियर-एंड कोलिशन परफॉर्मेंस टेस्ट (ड्राइवर की सीट) और अन्य में इसने पूरे 5 स्टार स्कोर किए। इस कार में  1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। टेस्ट के दौश्रान कार ने ऑफसेट फ्रंटल कोलिशन टेस्ट (रियर पैसेंजर सीट) में 3 स्टार और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर (PSBR) टेस्ट में 4 स्टार स्कोर किया है।

    ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

    ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts