spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ninja ZX-10R: कार से भी महंगी स्पोर्ट्स बाइक हुई लाॅन्च, 4 राइडिंग मोड्स व जबरदस्त हैं फीचर्स

    Ninja ZX-10R: स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली फेमस कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी नयी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च की है। कावासाकी ने ये स्पोर्ट्स बाइक अपने सबसे पुराने मॉडल निंजा की नयी सीरीज  ZX-10R में पेश की। कावासाकी की इस बाइक का मुकाबला इसके ही 2021 के मॉडल से होगा। स्पोर्ट्स बाइक की लिस्ट में कावासाकी की ये निंजा बाइक हमेशा से ही नंबर वन रही है। 
     
    इंजन और पावर 
    कावासाकी की इस बाइक में कंपनी ने 998 सीसी का इनलाइन-फोर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 13200 आरपीएम पर 203 हॉर्स पावर और 114.9 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया है। इस बाइक में कम्पनी ने ट्विन ब्रेम्बो M50 कैलिपर्स ब्रेक भी दिए है। 

    फीचर्स 
    कावासाकी की इस स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल दिया गया है। वहीं, कंपनी ने इस स्पोर्ट्स में चार राइडिंग मोड भी दिए  हैं। इसके साथ ही इस बाइक में दिए एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक इस बाइक को अन्य बाइक से अलग बनाते है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक में  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी दी है। 

    Ninja ZX-10R मॉडल की कीमत 

    कावासाकी की इस स्पोर्ट्स बाइक Ninja ZX-10R मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये है ,ये कीमत कावासाकी के पुराने मॉडल से लगभग  85,000 रुपये ज्यादा है। हालाँकि, कंपनी ने अपना पुराना मॉडल अभी भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया हुआ है। कावासाकी की इस स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला डुकाटी पैनिगेल वी4, होंडा सीबीआर 1000 RRR और एप्रिला RSV4 से हो सकता है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts